घर में लिपाई छपाई के लिए जंगल मे लेने गए थे मिट्टी
देवास । जिले के बागली तहसील में आज दोपहर अपने घर की लिपाई छपाई के लिए मिट्टी लेने गए ग्रामीण पर मिट्टी खोदते समय खदान धस गई। खदान धसने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी व 3 महिलाए घायल हो गयी।

जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि दीवाली के लिए अपने कच्चे मकान की लिपाई छपाई के लिए मिट्टी लेने गए थे परन्तु खोदते समय अचानक मिट्टी की खदान धसने से ग्राम पानकुआं निवासी 35 वर्षीय सुरेश पिता शंकर की मृत्यु हो गई व राधा, भूरीबाई, हीराबाई नामक महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी । ग्रामीणों द्वारा महिलाओं को बागली व उदयनगर सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ से दो महिलाओं को इलाज के बाद देवास रैफर किया गया।