देवास। जिले में खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए जिले में देवास तहसील के ग्राम भौरासा, तहसील खातेगांव के ग्राम दीपगाँव तथा संदलपुर में अस्थाई जाँच नाके स्थापित किये गए है l वित्तीय वर्ष 2022-23 में दिसंबर 2022 तक अवैध परिवहन कर्ताओं पर कार्यवाही करते हुए 242 प्रकरण दर्ज किये गये तथा उनसे रूपये 01 करोड़ 42 लाख 77 हजार 141 रुपये अर्थदण्ड की राशि वसूल की गई l अवैध परिवहन पर कार्यवाही में जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर है l खनिज विभाग द्वारा जिले में आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी l