देवास। गांजा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर किया है।
दरअसल थाना सिविल लाईन पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की स्विफ्ट डियाजर वाहन क्रमांक GJ06JM6276 से कुछ लोग अवैध रुप से गाँजे का परिवहन कर उज्जैन से भोपाल बायपास की ओर जा रहे है । सूचना पर से तत्काल पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा आरोपियो की धड़पकड़ हेतु निर्देशित किया गया । जिस पर से थाना प्रभारी सिविल लाईन श्री दीपक यादव के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर ग्राम नागुखेड़ी बायपास पर जिग जेग पैटर्न में वाहन चैकिंग लगाई गई । मुखबिर द्वारा बताये अनुसार सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर वाहन क्रमांक GJ06JM6276 को रूकवाया गया । जिसमें 05 लोग सवार थे । वाहन की चैंकिंग करने पर उसकी डिग्गी में से 36 किलो 875 ग्राम गाँजा कीमत लगभग 04 लाख रूपये,एक स्विफ्ट कार कीमत लगभग 06 लाख रूपये,नगदी 01 लाख 50 हजार रूपये, 03 मोबाईल फोन कीमत 50,000 रुपये कुल मश्रुका 12 लाख रूपये जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध थाना सिविल में अपराध क्रमांक 770/2024 धारा 8/20 NDPS Act का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
- गिरफ्तार आरोपीः
- जवान सिंह गुर्जर उम्र 40 साल निवासी ग्राम आवाड़ा जिला डांग गुजरात
- आनन्द सिंह राठौड़ उम्र 48 साल निवासी ग्राम आवाड़ा जिला डांग गुजरात
- नासिर पठान उम्र 40 साल निवासी मोहसीनपुरा देवास
- नीला राठौड़ उम्र 38 साल निवासी ग्राम आवाड़ा जिला डांग गुजरात
- रोशनी राठौड़ उम्र 23 साल निवासी ग्राम आवाड़ा जिला डांग गुजरात