देवास। शहर के एबी रोड पर बावड़ियां चौराहा पर सनसिटी 1 के सामने बीती रात तकरीबन सवा सात बजे तीन बाइक सवार आरोपियों ने कार से मांगलिया से देवास आ रहे युवक को रास्ते में रोककर उसके साथ मारपीट करने के बाद उसके साथ मौजूद रुपए लूट लिए।
जानकारी अनुसार शहर के सरदार पटेल निवासी युवक अंशुमन पिता यशवंत चौधरी उम्र 23 वर्षीय मांगलिया में खाद की दुकान संचालित करता है। युवक प्रतिदिन अपनी कार से देवास मांगलिया आना जाना करता है। प्रतिदिन की तरह वह बीती रात भी मांगलिया से देवास आ रहा था जहा सनसिटी 1 के सामने तीन बाइक सवार युवकों ने उसकी कार को रोककर अंशुमन पर हमला कर दिया और उसकी गाड़ी में तोड़ फोड़ करने के बाद उसके साथ मारपीट कर बदमाशो ने युवक के पास से ढाई लाख रुपए से भरा बैग भी लूट लिया।
मारपीट के दौरान सर पर चोट आने के कारण अंशुमन को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहा वह आईसीयू में भर्ती है। घायल अंशुमन की फारियाद पर औद्योगिक थाना पुलिस ने अज्ञात तीन आरोपियों पर धारा
341, 323, 294,
506, 427, 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज जॉच शुरू कर दी है।