देवास। मध्यप्रदेश मानव अधिकार ब्यूरो के अध्यक्ष पंडित आर.के शुक्ला जी ने कार्यकारिणी की सहमति व उज्जैन संभाग अध्यक्ष श्री संदीप उपाध्याय की अनुशंसा पर विशाल गुजेवार को देवास नगर अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया। विशाल गुजेवार को मानव अधिकार ब्यूरो के देवास कार्यालय में श्री संदीप उपाध्याय ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया। विशाल गुजेवार की नियुक्ति पर मानवाधिकार ब्यूरो के उज्जैन संभाग महामंत्री धीरज आर्य, सुनील गौड़, विश्वास झाला, गिरिराज शर्मा, मनदीप जी भारती, सुनील कुमार चंदेल ने हर्ष व्यक्त कर बधाई व शुभकामनाएं दी ।