• आरोपी महिला पड़ोसी की छत के रास्ते फरियादी के घर में घुसी
• पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी को कमरे से बाहर निकाला, महिला गिरफ्तार
देवास। पुलिस ने रविवार को एक महिला को गिरफ्तार किया। महिला एक घर में पड़ोसी के छत के रास्ते अंदर घुस गई और हंगामा करने लगी पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को घर से बाहर निकाल कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल बीते 2 दिसंबर 2024 को गंगानगर देवास निवासी फरियादी महिला ने थाना औद्योगिक क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई कि उसके भाई प्रवीण अहिरवाल के खिलाफ शांतिनगर अमोना देवास निवासी एक महिला ने बलात्कार का मामला दर्ज कराया है। घटना के दिन शाम को आरोपी महिला फरियादी के घर के बाहर आई और गाली-गलौज करते हुए चिल्लाने लगी। उसने फरियादी से कमरे की चाबी मांगी। चाबी देने से मना करने पर उसने पत्थर उठाकर मारने का प्रयास किया । फरियादी ने खुद को बचाने के लिए घर के दरवाजे बंद कर लिए । इसके बाद हंगामा कर रही आरोपी महिला पड़ोसी के घर की छत से होते हुए फरियादी के घर में घुस गई। उसने दरवाजे को धक्का देकर फरियादी को नीचे गिरा दिया जिससे उसे चोटें आईं । घर में घुसकर फरियादी महिला ने सामान तोड़फोड़ किया और छत पर बने कमरे में जाकर रस्सी से फांसी लगाने की धमकी देने लगी। आरोपी ने धमकाते हुए कहा “तेरे भाई को तो मैंने जेल भिजवा दिया,अब पूरे परिवार को फंसाऊंगी”। फरियादी की मां ने तुरंत पुलिस को सूचना दी ।
तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र मय फोर्स के मौके पर पहुंचे एवं आरोपी पिंकी को समझाइश देकर कमरे से बाहर निकाला । रिपोर्ट पर से थाना औद्योगिक क्षेत्र में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा आरोपी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। जिस पर पुलिस ने आरोपी महिला पिंकी सोलंकी निवासी शांतिनगर अमोना देवास को रविवार को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।