देवास। औद्योगिक थाना अंतर्गत आने वाले क्षेत्र शिप्रा में बुधवार को रात को कुछ लोगो द्वारा शिप्रा चौकी प्रभारी के साथ झूमा झटकी की गई जिस पर पुलिस द्वारा उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।
प्राप्त जानकारी अनुसार मैजिक चालक और मैजिक संचालन करने वाले के बीच विवाद हो रहा था जिसकी सूचना पर शिप्रा चौकी प्रभारी सरदार मंडलोई मौके पर पहुंचे और चौकी प्रभारी ने विवाद कर रहे दोनो पक्षों को थाने बुलाया था जिसके बाद रात करीब पौने ग्यारह बजे थाने पर महेश मालवीय, शिवम पिता महेश मालवीय, अंतिम सिंह भोजक और जयमाला पति अंतिम सिंह भोजक चौकी प्रभारी को कार्यवाही करने से रोकते हुए उनसे विवाद करते हुए हाथापाई करने लगे।
पुलिस ने सभी चारो आरोपियों पर शासकीय कार्य में बाधा डालने एवं झूमा झटकी कर गाली गुप्ता करने के आरोप पर भारतीय दण्ड संविधान की धारा 353, 332, 504 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।