ऐसे टीकाकरण केंद्र जहाँ पर 28 मई को पहले से ऑनलाइन स्लॉट बुक करने वालो का टीकाकरण होगा??.
देवास जिले में 28 मई 2021 को 18 वर्ष से 44 वर्ष तक उम्र के व्यक्तियों हेतु जिला मुख्यालय पर
• शासकीय कन्या महारानी चिमनाबाई स्कूल
• बालगढ़ रोड देवास
• प्रेस्टिज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कॉलेज विकास नगर देवास
• संजीवनी क्लीनिक मेंढकी
• यूपीएससी बावडिया
• गीता भवन देवास
में कोविड़-19 टीकाकरण सत्र 100 प्रतिशत ऑनलाईन बुकिंग(Pre Book Session) के रूप में आयोजित किये जाएंगे 18 से 44 आयुवर्ग के प्री-बुक (ऑनलाईन) सत्र स्थलों पर टीकाकरण हेतु लाभार्थियों के उपस्थित न होने की स्थिति में बची हुई वैक्सीन का उपयोग ऑनसाईट बुकिंग के माध्यम से सायं 4 बजे के उपरांत किया जाएगा।
ऐसे टीकाकरण केंद्र जहाँ 28 मई को ऑन स्पॉट ( सीधे टीकाकरण केंद्र पर जाकर) टीकाकरण होगा??
जिले में ग्रामीण क्षेत्र ब्लॉक लेवल पर बरोठा, टोंकखुर्द, सोनकच्छ, कन्नौद ,खातेगांव ,हाटपिपलिया ,बागली ,सतवास, उदयनगर,और विजयागंज मंडी में आयोजित होगा इन ग्रामीण अंचलों में कोविड़-19 वैक्सीनेशन सत्र 100 प्रतिशत ऑनसाईट (सीधे टीकाकरण केंद्र पर जाकर) बुकिंग के माध्यम से होंगेे समस्त आयोजित ऑनसाईट सत्र स्थलों पर टोकन सिस्टम की व्यवस्था होगी ताकि पहले आने वाले व्यक्ति का पहले वैक्सीनेशन किया जा सकें।