देवास। देवास जिला वेयर हाऊस के संचालकों की समस्याओं को लेकर मीटिंग आयोजित की गई मीटिंग में उपस्थित क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीमान दीपक जी हवलदार मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन उज्जैन एवं जिला प्रबंधक मध्य प्रदेश सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन के शाखा प्रबंधक श्री दिनेश शर्मा जी शामिल हुए देवास वेयर हाऊस संचालकों ने अपनी अपनी समस्याएं बताई तथा सभी समस्याओं के निराकरण को लेकर आर. एम. साहब ने अति शीघ्र समस्या हल करने के लिए आश्वासन दिया साथ ही सभी वेयरहाउस संचालकों ने सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी में जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश ठाकुर देवास, उपाध्यक्ष कैलाश टाडा खातेगांव, शैलेन्द्र होलानी कांटाफोड, सुरेन्द्र झाला टोंकखुर्द, अम्बाराम पाटीदार बागली, सुरेन्द्रसिंह राजपूत हाटपीपल्या, महामंत्री रमेश व्यास, कोषाध्यक्ष हिमांशु सेठिया, प्रवक्ता संजय व्यास कांटाफोड़, सहसचिव राजा पटेल सतवास, कार्यकारिणी सदस्य गिरिश धूत कन्नौद, अशोक पटेल देवास, विनोद पंवार खातेगांव, अजय अग्रवाल खातेगांव, राजा खान देवास, महेन्द्र व्यास देवास, अमित पटेल टोंकखुर्द नियुक्त किये गये। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को उपस्थितजनों एवं इष्ट मित्रों ने बधाई दी।