• जिले में खातेगांव में सर्वाधिक तो टोंकखुर्द में सबसे कम बारिश हुई…
देवास। शुक्रवार से बारिश से रुक-रुक कर जारी है। बारिश न होना किसानों के लिए चिंतनीय विषय था। वर्षा हेतु इंद्र देव को मानाने के लिए जगह-जगह पर अनेक टोन-टोटके किए गए। जैसे बाग रसोई का आयोजन , शिवलिंग को जलमग्न करना इत्यादि। अब बारिश से किसानों के चेहरों पर मुसकान आई है। जिले में सर्वाधिक बारिश खातेगांव तो सबसे कम बारिश टोंकखुर्द में दर्ज की गयी है।
जारी मानसून सत्र में दिनांक 24 जुलाई 2021 तक की स्थिति में जिले में अब तक औसत रूप से कुल 347.09 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार जारी मानसून सत्र में अभी तक देवास में 266, टोंकखुर्द में 158, सोनकच्छ में 385, हाटपीपल्या में 520, बागली में 325, उदयनगर में 315, कन्नौद में 396, सतवास में 231 तथा खातेगांव में 537 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई।
• जिले में पिछले 24 घंटों में 16.33 मिमी औसत वर्षा दर्ज :
जिले में पिछले 24 घंटों में 16.33 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। जिसमे देवास में 28, टोंकखुर्द में 12, सोनकच्छ में 06, हाटपीपल्या में 30, बागली में 14, उदयनगर में 29, कन्नौद में 17, सतवास में 03 तथा खातेगांव में 08 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई।
• पिछले वर्ष अब तक 472.71 मिमी औसत वर्षा दर्ज :
अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत मानसून सत्र में अभी तक 472.71 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी। देवास में 264 मिमी, टोंकखुर्द में 393 मिमी, सोनकच्छ में 635 मिमी, हाटपीपल्या में 511 मिमी, बागली में 436 मिमी, उदयनगर में 506.40, कन्नौद में 382, सतवास में 312 तथा खातेगांव में 815 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई।