जिला मुख्यालय पर मल्हार स्मृति भवन देवास मे केवल को-वैक्सीन का दूसरा डोज़, एवम टोंकखुर्द ब्लाक में कोविशिल्ड वैक्सीन उप स्वास्थ्य केंद्र देवगुराडिया एवं उप स्वास्थ्य केंद्र कनेरिया तथा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खातेगांव में 18 से 44 वर्ष उम्र के व्यक्तियों एवं 3 स्थानों पर टोंकखुर्द ब्लाक में देवगुराडिया एवं कनेरिया तथा खातेगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे उच्च जोखिम समूह ओर 45़ व्यक्तियों का होगा कॉविड-19 टीकाकरण ।
देवास। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी शर्मा ने बताया कि देवास जिले में 17 जून गुरुवार को 6 स्थानों पर 8 टीकाकरण सत्र आयोजित होंगे । जिला मुख्यालय पर मल्हार स्मृति भवन देवास मे केवल को-वैक्सीन का दूसरा डोज़, एवम टोंकखुर्द ब्लाक में कोविशिल्ड वैक्सीन उप स्वास्थ्य केंद्र देवगुराडिया एवं उप स्वास्थ्य केंद्र कनेरिया तथा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खातेगांव में 18 से 44 वर्ष उम्र के व्यक्तियों एवं 3 स्थानों पर टोंकखुर्द ब्लाक में देवगुराडिया एवं कनेरिया तथा खातेगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे उच्च जोखिम समूह ओर 45़ व्यक्तियों का होगा कॉविड-19 टीकाकरण ।
वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी के लिए कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्ट्रल स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 07272-222202 पर सम्पर्क कर सकते है।