Dewas: जिले से 200 बसों से 10 हजार श्रद्धालु महाकाल लोक लोकार्पण कार्यक्रम में सहभागिता के लिए जायेंगे

देवास। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी 11 अक्‍टूबर को उज्जैन में श्री महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। इस संबंध में पार्किंग एवं रूट व्‍यवस्‍था के लिए आयुक्‍त उज्‍जैन संभाग श्री संदीप यादव ने उज्‍जैन एवं इंदौर संभाग के कलेक्‍टर, एसपी, आरटीओ एवं अन्‍य संबंधित विभाग की वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से बैठक ली। बैठक में कलेक्‍टर श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, अपर कलेक्‍टर श्री महेन्‍द्र सिंह कवचे, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री मंजीत सिंह चावला सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में आयुक्‍त उज्‍जैन संभाग श्री संदीप यादव ने पार्किंग एवं रूट व्‍यवस्‍था के संबंध में विस्‍तृत जानकारी एवं निर्देश दिये। उन्‍होंने कहा कि बसों में स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ता रखे। बस पर जिले का नाम, बस नम्‍बर लिखे। बस ड्राईवर एवं बस प्रभारी का मोबाईल नम्‍बर बस पर लगाये। जिससे सम्‍पर्क करने में आसानी हो। प्रत्‍येक एन्‍ट्री पाईंट पर जलपान, एम्‍बुलेंस, शौचालय की व्‍यवस्‍था की गई है।
देवास जिले से 10 हजार श्रद्धालु महाकाल लोक लोकार्पण कार्यक्रम में सहभागिता के लिए जायेंगे। श्रद्धालुओं के लिए 200 बसों की व्‍यवस्‍था की गई है। उज्जैन में “श्री महाकाल लोक” के लोकार्पण साथ ही देवास जिले में भी मंदिरों में भजन,  पूजन,  कीर्तन, आरती, धार्मिक – सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। देवास में माता टेकरी, भोलेनाथ मंदिर, बिलावली तथा विजयागंजमण्‍डी में मंदिर में कार्यक्रम आयोजित होंगे। श्री महाकाल लोक का लोकार्पण कार्यक्रम देखने के लिए एलईडी लगाई जायेगी। इसी तरह अनुभाग खातेगांव, बागली, सोनकच्‍छ तथा कन्‍नौद में भी कार्यक्रम आयोजित होंगे।