देवास। श्री आदेश्वर जैन श्वेतांबर प्राचीन मंदिर के आराधना भवन में आज निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जैन महासंघ एवं केयर सी एच एल हॉस्पिटल इंदौर के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ। इस शिविर में 150 से भी अधिक संख्या में लोगों ने हॉस्पिटल के प्रख्यात डाक्टरों से निःशुल्क परामर्श प्राप्त किया और स्वास्थ लाभ लिया। इस सेवा की भावना से किये गए आयोजन का प्रारंभ पूज्य गुरुवर्या श्री अमितगुणा श्रीजी मा सा आदि ठाणा 3 के मंगल प्रवचन से हुआ।
गुरूवर्या ने कहा कि चौराशी लाख योनि में मनुष्य गति ही एकमात्र ऐसी गति है जिसमें हम किसी का परोपकार कर सकते है। मनुष्य जन्म ऐसा है,जिसमें व्यक्ति मन से वचन से और काया से सेवा व परोपकार कर सकता है। हमको जो कुछ मिला है ये सब पुण्य, परोपकार एवं धर्म से मिला है और ये राह हमारे परमात्मा ने हमे दिखाई है। गुरूवर्या के सुंदर मार्गदर्शन के पश्चात डाक्टरों की टीम द्वारा रोगियों का उपचार किया गया एवं समस्याओं के लिए परामर्श दिया गया एवं समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक सुविधा भी प्रदान की गई।यह आयोजन समाज में सेवा और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस सेवा कार्य में राजेश बागरेचा, रवि जैन, राजेन्द्र जैन, भरतेश जैन पारस जैन, मिखाईल जैन, प्रदीप जैन, डॉक्टर महावीर जैन आदि ने अपना सहयोग दिया।श्री नीरजजी जैन एवं श्री आदेश्वर ट्रस्ट मंडल ने आभार माना।