• जिलेभर के जैन ट्रस्ट मंडली का मिलन समारोह किया गया आयोजित
देवास। समग्र जैन समाज के हित में जैन महासंघ जिला देवास का गठन किया जाएगा। जिलेभर से जैन ट्रस्ट मंडलो के पदाधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित मिलन समारोह में सर्वानुमति से यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।
जिलेभर के जैन समाज को एकजुट रखने, आपसी समन्वय हेतु शहर के अमर मोहिनी गार्डन में श्री चंदाप्रभु स्वामी मणिभद्रवीर जैन श्वे. मंदिर ट्रस्ट के नरेंद्र जैन, महावीर जैन एवं विनोद जैन ने मिलन समारोह का आयोजन किया। समारोह की अध्यक्षता कैलाश जैन द्वारा की गई मिलन समारोह में उपस्थित ट्रस्ट मंडलों के अध्यक्षों को अतिथि बनाया गया। भगवान महावीर के चित्र के सामने अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित, माल्यार्पण से प्रारंभ मिलन समारोह में स्वागत भाषण महावीर जैन ने दिया। मंच का संचालन राजेश जैन ने किया। समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत विनोद जैन के साथ श्री चंदाप्रभु स्वामी मणिभद्रवीर जैन श्वे. मंदिर ट्रस्ट के अन्य सदस्यों द्वारा तिलक लगाकर माला एवं दुपट्टा पहनाकर किया गया।
समारोह में जैन महासंघ जिला देवास का गठन करने के विषय में नरेंद्र जी जैन ने विस्तार पूर्वक बताया कि आज सम्पूर्ण देवास जिले के जैन समाज के ट्रस्ट मंडलों के पदाधिकारियों के इस मिलन समारोह में शामिल जैन समाज के सभी पंथ के ट्रस्ट मंडल जो अपने मंडल के माध्यम से समाज के उत्थान के लिए कार्य करते है। इन सभी मंडलों को एक साथ लेकर जैन महासंघ जिला देवास के गठन करने का निश्चय किया गया है। जैन महासंघ जिला देवास का कार्य जैन समाज के धरोहरो के लिए या सामाजिक रूप से आने वाले संकट का समाधान करने के साथ ही समाज के हितों में कार्य करना होगा। महासंघ के माध्यम से यह संदेश जाएगा कि जिले का सकल जैन समाज एक साथ संगठित है। जिसके बाद मिलन समारोह में क्रम से उपस्थित जैन ट्रस्ट मंडलों के प्रतिनिधियों एवं समाज जनों ने जैन महासंघ जिला देवास को लेकर अपने अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए ।
नगर निगम सभापति रवि जैन ने भी जैन महासंघ के गठन पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज जैन समाज किसी परिचय का मोहताज नही है। पूरे विश्व में शांति, अहिंसा, क्षमा के महत्व को आत्मसात करते हुए जैन संस्कृति को अपनाया जा रहा है। आज समय आ गया है, जब हमे संगठित होना होगा । जैन समाज अल्पसंख्या में भी अल्पसंख्यक होकर भी बहुत प्रभावशाली है। राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहा है, लेकिन स्थानीय मुद्दों पर हमे लगता है कि हमारा समाज बंटा हुआ है। आज हमारे जिले के उस रिक्त स्थान को भरने का समय आ गया है, जो जिले का एक महासंघ के रूप में लंबे समय से खाली है। अब आवश्यकता है कि इस महासंघ के माध्यम से पूरे जिले के जैन समाज को प्रतिनिधि करने का काम सके। मिलन समारोह में पूरे जिले के जैन ट्रस्ट मंडलों की उपस्तिथि में सर्वसम्मति से जैन महासंघ बनाने की घोषणा की गई ।
समारोह में आदेश्वर जैन श्वे. मंदिर देवास, श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन मंदिर देवास, श्री चंदप्रभुस्वामी मणिभद्र वीर जैन श्वेतांबर मंदिर देवास, चन्दाप्रभु स्वामी जैन मंदिर देवास, श्री मुनिसुव्रत स्वामी जैन श्वे. मंदिर देवास, वर्धमान स्थानक संघ देवास, दिगम्बर जैन मंदिर कवि कालिदास मार्ग देवास, दिगम्बर जैन मंदिर विजय नगर देवास, उपनगरी स्थानक संघ देवास, शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर आवास नगर देवास, श्री स्वर्ण विहार धाम ट्रस्ट सिंगावदा, सिया, करनावद, डबलचौकी , चापड़ा एवं अन्य स्थानों के जैन मंदिरों के ट्रस्ट मंडलों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए। अंत में सभी का आभार निलेश जैन ने माना।