हादसे में 5 लोग हुए घायल, 4 गंभीर घायलों किया इंदौर रैफर
देवास (नरेंद्र चौहान)- जिले के हाटपिपल्या के चापड़ा रोड पर पेट्रोल पंप के पास ट्रक व वेन में सोमवार रात भिड़त हो गयी । प्राप्त जानकारी अनुसार हादसे में 5 लोग घायल हुए है जिन्हें उपचार के लिए हाटपीपल्या शासकीय अस्पताल लाया गया । जिसके बाद 4 गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया।
दरसअल, कमालपुर से हाटपीपल्या आते समय चापड़ा के पेट्रोल पंप के पास ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से उसके पीछे चल रही वेन MP 09 CJ 9510 उसके जा टकराई। जिसमे भूपेंद्र, आबिद, अजय, कैलाश व प्रकाश घायल हो गए । इन सभी घायलों को राहगीरों द्वारा वेन से बाहर निकाल कर हाटपीपल्या शासकीय अस्पताल पहुँचाया गया। जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद 4 गंभीर घायलों को इंदौर रेफर किया