देवास : शहर के इंडस्ट्रियल क्षेत्र में स्थित आराध्या डिस्पोजल फैक्ट्री में आज सुबह तकरीबन 11 बजे आग लग गई, देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया, जिसमे 2 कर्मचारियों की मौत हो गई वही 2 कर्मचारी घायल हो गए जिनका उपचार जारी है।

फैक्ट्री में आग लगने की सूचना पर 7 दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची जितने लंबे समय के बाद आग पर काबू पाया, आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया था की उसके फसे हुए मजदूरों को जेसीबी की मदद से दीवाल तोड़कर निकाला गया। हादसे में सोनू चौधरी और पप्पू परमार की मौत हो गई वही उनके साथी महेश व बहादुर को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां से दोनो को इंदौर रैफर कर दिया गया। अनुमान लगाया जा रहा ही की फैक्ट्री में आग शोक सर्किट से लगी पर अभी कारण स्पष्ट नही हो पाया है