देवास। नगर निगम देवास द्वारा l वार्ड 43 बालगढ मे स्थित तालाब को 1 करोड 50 लाख की लागत से सौन्दर्यिकरण किया गया। जिसका लोकार्पण वार्ड पार्षद के साथ विधायक, सभापति, महापौर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया।

इस अवसर पर विधायक श्रीमंत पवार ने कहा कि तालाब को सुन्दरतम प्रदान किया गया है। जिसमे पाथकृवे, आकर्षक विद्युत सज्जा, फेंसिग आदि के 1 करोड 50 लाख की महती लागत से किया गया। विधायक द्वारा महापौर, सभापति से कहा कि तालाब के सामने की जमीन को ऐसे विकसीत करें जिसमे शहर के नागरिक पने परिवार के साथ समय व्यवति करें साथ ही अन्य मनोंरजन की भी गतिविधियां संचालित हो सकें।