देवास। दहेज को बहु को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है जिसमें औद्योगिक थाना पुलिस ने पीड़िता के पति-सास और ससुर पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।
दरअसल शहर के संजय नगर निवासी एक पीड़ित महिला ने औद्योगिक थाने पर शिकायत दर्ज कराई जिसमें पीड़िता ने अपने पति-सास और ससुर पर दहेज के लिए शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर औद्योगिक थाना पुलिस ने पीड़िता के पति राजेंद्र चंदेल,
सास सुगनबाई चंदेल और ससुर बने सिंह चंदेल पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 85, 296, 115, 351(3), 3/5 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। प्रकरण की विवेचना औद्योगिक थाने पर पदस्थ सहायक उप निरीक्षक नूरजहां खान कर रही है।