- डंपर का सहमालिक ही निकला मास्टरमाइंड बीमा राशि प्राप्त करने और साथी मालिक को धोखा देने के उद्देश्य से रची थी साजिश…
देवास। दीपावली की दरमियानी रात ग्राम बेडामऊ के समीप एसार पेट्रोल पंप से फरियादी दिलीप मानधन्या पिता राधेश्याम उम्र 44 साल निवासी वार्ड क्रमांक 08 शिवाजी चौराहा बागली से टाटा कम्पनी बारह चक्का डम्फर की चोरी हो गया। जिसकी सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस ने घटनास्थल का सुक्ष्मता से निरीक्षण किया गया। उक्त अज्ञात आरोपी के विरूद्व थाना बागली में अपराध क्रमांक 595/2024 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस द्वारा 03 विशेष टीमो का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा घटनास्थल एवं आसपास के CCTV फूटेज, टोल नाको, संस्थानों एवं हाईवे पर स्थित ढाबे एवं हाईवे पर स्थित होटलो पर लगे लगभग 200 से अधिक CCTV फूटेज खंगाले एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये गये। प्रकरण की विवेचना के दौरान विशेष टीम द्वारा CCTV फूटेज एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर डम्फर चालक अमजद उर्फ अन्नू पटेल पिता अनवर पटेल निवासी अनार बाग थाना खजराना जिला इन्दौर से प्रारंभिक पूछताछ करने पर बताया गया कि डम्फर के सहमालिक जसपाल सेंधव एवं अर्जुन सेंधव के कहने पर मैने एसार पेट्रोल पंप पर खड़े नए डम्फर को चोरी की वारदात कारित करना स्वीकार किया है।
पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल होने वाले स्विफ्ट कार में जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम :-
- अमजद उर्फ अन्नू पटेल निवासी अनारबाग खजराना इन्दौर।
- जसपालसिंह सेंधव निवासी ग्राम बेडामऊ थाना बागली।
- अर्जुन सेंधव निवासी ग्राम बेडामऊ थाना बागली।