देवास। कल 24 मई को जिले में 36 केंद्रों पर वैक्सीन लगेगी जिसमे 12 केंद्रों पर 18 से 44 वर्ष वालो को तो 24 केंद्रों पर 44 वर्ष से ज्यादा उम्र वालो को वैक्सीन लगायी जावेगी। 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों को वैक्सीन लगवाने हेतु पूर्व से ही रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा जो केंद्र उन्हें ऑनलाइन अलॉट हुआ है उसी केंद्र पर वह वैक्सीन लगवा पाएंगे। 45 वर्ष से ऊपर वाले व्यक्ति ऑन स्पॉट केंद्र पर जाकर भी टिका लगवा सकते है। कुल 36 केंद्रों में से सिर्फ एक केंद्र पर को वैक्सीन लगायी जावेगी बाकि सभी केंद्रों पर कोविशिएल्ड वैक्सीन लगायी जावेंगी।
• देखे जिले में किन केंद्रों पर कौन सी वैक्सीन कितनी संख्या में लगायी जावेंगी। ??
