• पंचशील नगर में ग्रह जिनालय में पावन प्रतिष्ठा के प्रसंग पर पांच दिवसीय महोत्सव
देवास। शहर में जैन समाज का एक परिवार अपनी भक्ति को अपने घर में विराजमान करने के उद्देश्य को लेकर अपने घर में श्री चंपापुरी धाम के नाम से ग्रह जिनालय का निर्माण कर उसमें जैन समाज के तीर्थंकर भगवान श्री नवपुण्य वासुपूज्य स्वामी जी की प्रतिष्ठा करने जा रहा है।
इस पावन प्रतिष्ठा का शुभ प्रसंग पांच दिवसीय पंचांहिका महोत्सव के रूप में 5 जून से शुरू होकर 9 जून तक चलेगा, जिसमें विभिन्न आयोजन आयोजित होंगे। भगवान की पावन प्रतिष्ठा 8 जून को होगी।
ग्रह जिनालय बनाने वाले मनीष जैन (कायथा वाले) ने बताया कि आगमप्रज्ञ, शतावधान प्रेरक, वर्धमान तपोनिधि परम पूज्य आचार्य भगवंत श्री नयचंदसागरसूरीश्वरजी महाराजा आदि विशाल श्रमण – श्रमणी वृंद के महाप्रभावी सानिध्य में परम तारक तीर्थंकर भगवंत की असीम करुणा, अविरत कृपा एवं अनंत उपकार, सद्गुरुओं के आशीर्वाद तथा माता पिता प्रदत्त धार्मिक संस्कारों के प्रतिफल स्वरूप हमारे नूतन निवास स्थान को मनोहर गृह जिनालय से विभूषित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। नूतन गृह के देव विमानतुल्य जिनालय में हमारे प्राणाधार देवाधिदेव श्री वासुपूज्यस्वामी भगवान की प्राण प्रतिष्ठा परम पूज्य आचार्य भगवंत श्री हेमचंद्रसागरसूरीश्वरजी महाराजा के शिष्य आगमप्रज्ञ, शतावधान प्रेरक, वर्धमान तपोनिधि परम पूज्य आचार्य भगवंत श्री नयचदसागरसूरीश्वरजी महाराजा के वरदहस्त से होने जा रही है। इस पावन प्रसंग पर भारत भूमि के विभूषण अनेक साधु-साध्वी जी भगवंत हमारी विनती को स्वीकार कर देवास पधार रहे हैं । हम उनके आजीवन ऋणी रहेंगे।
- महोत्सव में 5 जून 2025 गुरुवार को श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन मंदिर में प्रातः 9 बजे से प्रवचन, दोप. 2 बजे से श्री पार्श्वनाथ म्यूजिकल ग्रुप देवास द्वारा श्री पार्श्वनाथ पंचकल्याणक पूजन एवं रात्रि 8 बजे श्री आदीश्वर मंदिर आराधना भवनबड़ा बाजार में उत्सव रंग वधामणा प्रभु ना नामे (सांझी) का आयोजन होगा।
- महोत्सव में दिनांक 6 जून 2025 शुक्रवार को श्री आदीश्वर जैन मंदिर बड़ा बाजार में प्रातः 9 बजे से प्रवचन दोपहर 2 बजे से जिनशासन रत्न श्री ललितभाई धामी एवं मण्डल अहमदाबाद द्वारा श्री अष्टापदजी पूजन एवं रात्रि 8 बजे से जिनशासन रत्न श्री ललितभाई धामी एवं मण्डल अहमदाबाद द्वारा भव्य प्रभु भक्ति का आयोजन होगा
- महोत्सव में दिनांक 7 जून 2025 शनिवार को प्रातः 7.30 बजे से परम पूज्य आचार्य श्री एवं मुनिभगवंतों का पावन नगर प्रवेश मण्डी धर्मशाला से प्रारम्भ होगा जिसके बाद प्राचीन श्री आदीश्वर जैन मंदिर में प्रातः 9 बजे से प्रवचन होंगे। तत्पश्चात् कुंभ स्थापना एवं नवगृह पाटला पूजन होगा। दोपहर 12 बजे करुणा दिवस के उपलक्ष में सामूहिक आयम्बिल तप का आयोजन होगा एवं रात्रि 8 बजे से सुप्रसिद्ध गायक श्री मननजी संघवी सूरत द्वारा नव निर्मित गृह जिनालय श्री चंपापुरी धाम, पंचशील नगर में भव्य प्रभु भक्ति की रमझट का आयोजन होगा।
- महोत्सव में महा मंगलकारी प्रतिष्ठा दिवस दिनांक 8 जून 2025 रविवार को प्रातः 7.00 बजे से नवकारसी, प्रातः 7.30 बजे से श्री आदीश्वर जैन मन्दिर बड़ा बाजार से प्रभुजी की भव्य रथयात्रा प्रारंभ होकर पंचशील नगर पहुंचेगी। जिसके पश्चात शुभ मुहूर्त में कल्याणकारी, आनंददायी, सुस्वदायी प्रभुजी की प्रतिष्ठा होगी। प्रातः 10.30 बजे से मांगलिक प्रवचन होंगे तत्पश्चात प्रातः 11.30 बजे से सकल श्रीसंघ का स्वामीवात्सल्य (स्नेह भोज) का आयोजन होगा। जिसके बाद विजय मुहूर्त 12 बजकर 39 मिनट से विधिकारक श्री पंकज जी झारडा द्वारा श्री लघुशांति स्नात्र महापूजन किया जावेगा।
- महोत्सव के अंतिम दिन दिनांक 9 जून 2025 सोमवार को प्रातः 6 बजे से नूतन जिनालय का द्वारोद्घाटन होगा एवं प्रातः 9.30 बजे से श्री सत्तर भेदी पूजन का आयोजन होगा।
सम्पूर्ण जैन परिवार कायथा वाले द्वारा अनुरोध किया गया कि इस प्रतिष्ठा महोत्सव पर आयोजित प्रत्येक प्रसंग पर पधारकर आप भी प्रभुमय बनें।