• भाजपा जो वादा करती है उसे पूरा निभाती है गायत्री राजे पवार
देवास। भारतीय जनता पार्टी जो वादा करती है, उसे पूरा निभाती है। एक समय था, जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी और अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ था। ना बिजली थी, न सड़कें थी और तो और पीने के पानी के लिए भी संघर्ष करना पड़ता था। पानी के लिए लंबी-लंबी कतारें और इधर-उधर पानी के ड्रम लेकर दौड़ते-भागते लोग दिखाई देते थे, किंतु जब प्रदेश की बागडोर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने संभाली तब सबसे पहले उन्होंने मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति की। बिजली एवं पानी की आपूर्ति के साथ ही पूरे प्रदेश में सड़कों का जाल बिछा दिया।यह उद्गार भाजपा प्रत्याशी गायत्री राजे पवार ने शनिवार को विभिन्न वार्डों में सघन जनसंपर्क के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि इस तारतम्य में अब हमारा देवास भी किसी महानगर से कम दिखाई नहीं देने लगा है। चारों और विकास ही विकास दिखाई देता है। अगर हम शिक्षा की बात करें, चिकित्सा की बात करें तो इस क्षेत्र में भी देवास में नए कॉलेजों के साथ एक नया मेटरनिटी अस्पताल जो 500 पलंगों का होगा वह शीघ्र ही प्रारंभ हो जाएगा। अब इलाज के लिए देवासवासियों को इंदौर की तरफ देखना नहीं पड़ता है। यही पर इलाज की सुविधा प्राप्त हो रही है।शनिवार को वार्ड क्रमांक 4, 28, 29, 33 में जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी गायत्री राजे पवार का जगह-जगह रहवासियों ने उत्साह के साथ स्वागत किया। महिलाओं ने आरती उतारकर उन्हें जीत के प्रति आश्वासित किया। घर-घर से पुष्पवर्षा कर जीत के नारे लगाए गए। इन वार्डों में हुए विकास कार्यों से रहवासी उत्साहित हैं। इन वार्डों में सीसी रोड निर्माण, बगीचों के निर्माण, डामरीकरण, विभिन्न स्थानों पर पेवर्स ब्लाॅक लगाने सहित करोड़ों की लागत से कार्य हुए हैं। इन विकास कार्यों से वार्डवासियों को सुविधा मिली है।जनसंपर्क के दौरान महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, विजय पंडित, भरत चौधरी, मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, महामंत्री गणेश पटेल, धर्मेंद्रसिंह बैस, अजय पंडित, नयन कानूनगो, अखिलेश धूरिया, शिव नारायण शर्मा, मनोज श्रीवास्तव, प्रदीप ठाकुर, सतीश यादव, राम यादव, बाबू यादव, भूपेश ठाकुर, सुरेश सिलोदिया, जितेंद्र जायसवाल, सतीश बंजारे, राजू मल्होत्रा, ममता मोदी, रेशु गुप्ता, पुष्पलता सोनगरा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।