देवास। कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्र के साथ शहरी क्षेत्र में भी जनसंपर्क करते हुए जगह-जगह माता बहनो बुजुर्गों से भेंट करते हुए उनसे कांग्रेस पार्टी को वोट देने की अपील की । वही युवाओं से कहा कि इस बार परिवर्तन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए आपके बीच का अपने युवा साथी को विजय बनाकर कांग्रेस पार्टी के हाथ मजबूत करें।
कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि श्री चौधरी ने सुबह देवास विधानसभा के ग्राम कवड़ी ग्राम से अपना जनसंपर्क अभियान प्रारंभ करते हुए सिलावटी ,मोची खेड़ी, इलास खेड़ी , सुतार खेड़ा , अकालिया, गोरखेड़ी, ऊपडी , टूमनी, सीला खेड़ी, जनोई खेड़ी, पटलावदा मैं ग्रामीणों से रूबरू होकर उनसे अपील की के इस बार देवास विधानसभा में कांग्रेस पार्टी को विजय बनाएं। कांग्रेस पार्टी ने अपने वचन पत्र में किसानों के लिए अनेक घोषणाएं की है। हमारी सरकार बनी तो निश्चित रूप से ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों और किसानों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा। इसके पहले भी जब आपने 2014 में कमलनाथ जी की सरकार बनाई थी तब उन्होंने किसानों से कर्ज माफी का वादा किया था । जब आपने प्रदेश में कमलनाथ जी की सरकार बना दी तब उन्होंने जो घोषणा की थी वादा किया था उसे पूरा किया । लाखों किसानों का कर्ज माफ हुआ था। इस बार आप फिर कमलनाथ जी की सरकार बनाएं । वही देवास विधानसभा में कांग्रेस पार्टी को विजय बनाएं निश्चित रूप से इस क्षेत्र के विकास की दशा और दिशा बदलेगी। विधानसभा में परिवर्तन होके रहेगा यह में नहीं आम मतदाता कह रहा है ।इसी के साथ शहरी क्षेत्र में प्रदीप चौधरी ने किर्लोस्कर गेट से अर्जुन नगर जाला राम नगर ,उत्तम नगर, विक्रम नगर, अन्नपूर्णा नगर, लोधी मोहल्ला, इनोवेटिव स्कूल आलम भाई की गली, एकता नगर ,आरे वाली गली ,ठाकुर मैडम की गली, ऊप नगरी से मूर्ति वाले चौराहे ,से वार्ड क्रमांक 7 , 8 , 9 की विभिन्न गलियों में जनसंपर्क करते हुए। अनेक जगह छोटी-छोटी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने वचन पत्र के माध्यम से आप सब से अनुरोध किया है कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी तो आपको हर संभव अनेक ऐसी सुविधा है जो आज भारतीय जनता पार्टी नहीं दे रही है वह कांग्रेस पार्टी देगी। कांग्रेस आपसे वादा नहीं कर रही है। वचन दे रही है कि हम जो वादा कर रहे हैं वह सब पूरा करेंगे। जनसंपर्क के दौरान ग्रामीण क्षेत्र के वरिष्ठ नेता के साथ शहरी क्षेत्र में अपने-अपने क्षेत्र के कांग्रेस जनों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की के इस बार प्रदीप चौधरी को विजय बनाना है।