करणी सेना ने कल मध्य प्रदेश बंद का आह्वान वापस लिया
🔸गुरुवार को नहीं कराया जाएगा मध्यप्रदेश बंद,,,
🔸श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर ने कहा कि हमारी मांगे मान ली गई है फिलहाल बंद को निरस्त कर दिया गया है
देवास। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय सुखदेवसिंह गोगामेडी की निर्मम हत्या के विरोध में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने राजपूत समाज के साथ मिलकर भोपाल चौराहे पर धरना प्रदर्शन व चक्काजाम कर विरोध जताया। कल गुरुवार को करणी सेना एवं समस्त राजपूत संगठनों द्वारा देवास बंद का आव्हान किया गया है जिसपर अन्य समाज का भी उन्हें समर्थन मिल रहा है। ठा. सुरेन्द्र सिंह गौड़ ने बताया कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रदेशाध्यक्ष ठा. शिवप्रताप सिंह चौहान ने सोशल मीडिया के माध्यम से बुधवार पोस्ट कर कहा, गुरुवार को मध्यप्रदेश पूर्ण रूप से बंद रहेगा। सभी अपना सहयोग प्रदान करें। इसी तारतम्य में देवास बंद का आव्हान समस्त राजपूत समाज एवं हिन्दू संगठनों द्वारा देवास की जनता से किया गया। बंद के दौरान स्कूल, कॉलेज और अस्पताल खुले रहेंगे।
राष्ट्रीय राजपुत करणी सेना के राष्ट्रीयध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेंडी की दिनांक 05 दिसम्बर को उनके निज निवास जयपुर में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त असामाजिक तत्वों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी थी। जिससे सम्पूर्ण राजपूत समाज में आक्रोश व्याप्त है। हत्यारे मौके से फरार है, जिन्हें जयपुर (राजस्थान) पुलिस द्वारा अभी तक गिरफ्तार नही किया गया है। संगठन व समाजजनो ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि 24 घन्टे में अपराधियों को पकडक़र एनकाउन्टर नही किया जाता तो सम्पूर्ण राजपूत समाज पुरे देश में उग्र आन्दोलन करेगा। जिसकी जबावदारी शासन एवं प्रसशान की रहेगी। उक्त घटना के विरोध में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना व सर्व समाज ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री व डीजीपी का पुतला फूंका। तत्पश्चात जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।