देवास। जिले के उदयनगर थाना क्षेत्र के गांव मानसिंहपूरा में कल तीन आरोपियों द्वारा धर्मांतरण कर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रलोभन देने का मामला सामने आया है। फरियादी द्वारा जिसकी शिकायत पुलिस को की गई। शिकायत मिलने पर पुलिस द्वारा एक महिला सहित एक ही परिवार के तीन लोगो के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।
दरअसल ग्राम मानसिंहपूरा में रहने वाले प्रभु मुझालदरे की बेटी बीते कुछ दिनों से लापता थी। बेटी के गुम होने से परिवार परेशान था वही गांव में रहने वाले सागर रंधावा, पाताल सिंह रंधावा और सुनीता रंधावा द्वारा धर्म के प्रति उन्हे भड़काया गया व ईसाई धर्म अपनाने का कहा गया, साथ ही आर्थिक सहायता का भी लोभ दिया गया। फरियादी प्रभु ने गांव के कुछ लोग को इस बारे बताया व पुलिस को इस संदर्भ में शिकायत की। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 295A, 193A के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।