देवास। शहर में अपराध पर लगाम लगाने के साथ शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले व बेवजह घूमने वालो को पकड़ने के लिए देवास पुलिस द्वारा प्रतिदिन विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा हे। अभियान के दौरान पुलिस द्वारा कल रात 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से धारदार चाकू जप्त किए, आरोपियों के पास से चाकू बरामद होने पर उनके खिलाफ में आर्म्स एक्ट के तहत में कार्रवाई की गई।
कोतवाली थाना पुलिस द्वारा एम जी रोड स्थित राजेश मेडिकल के पास से दीपक पिता गणेशनाथ पुजारी उम्र 20 वर्ष निवासी भवानी सागर के पास से 500 रुपए कीमती धारदार चाकू जप्त किया, वही इंडस्ट्रियल थाना द्वारा टाटा चौराहा पर चेकिंग अभियान चलाकर शुभम पिता नरेन्द्र बांगर उम्र 25 वर्ष निवासी गजानंद कॉलोनी, गौतम पिता संजय उम्र 22 वर्ष निवासी परदेशीपुरा इंदौर, सचिन पिता संजय थुलवे उम्र 24 वर्ष निवासी परदेशीपुरा इंदौर, भानु पिता संजय उम्र 23 वर्ष निवासी परदेशीपुरा इंदौर, आयुष पिता विनोद राय उम्र 19 वर्ष निवासी परदेशीपुरा इंदौर, प्रवीण पिता जिलेंदर कुटे उम्र 20 वर्ष निवासी परदेशीपुरा इंदौर के पास से धारदार चाकू जप्त कर सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
इंडस्ट्रियल थाना टी.आई अजय चनाना द्वारा बताया गया की चेकिंग के दौरान एक मारुति ओमनी में सवार युवकों की जब चेकिंग की गई को इनके पास से धारदार चाकू जप्त किए गए। आदतन अपराधीयो को गिरफ्तार कर उनके पास से एक चार पहिया वाहन भी जप्त कर लिया गया है।