इंदौर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर 12 लाख नगदी किए जप्त
देवास : शहर की कॉलोनी प्रेम नगर पार्ट -2 से बीते दिनों इंदौर क्राइम ब्रांच ने इंदौर के एक व्यवसाई की शिकायत पर वहा रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर नगदी सहित पुलिस की वर्दी जप्त की थी।
बता दे की एक होटल संचालक ने इंदौर क्राइम ब्रांच से शिकायत की थी कि क्राइम ब्रांच का डीएसपी उन्हें लगातार परेशान कर रहा है। और एनकाउंटर करने की धमकी दे रहा है। उसे अब तक 30 लाख रुपए भी दिया गया है। क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारियों ने जब पूरे मामले की जांच पड़ताल की तो चौंका देने वाला मामला सामने आया। जिस नकली डीएसपी अशोक तिवारी की जानकारी फरियादी ने दी है। वह पुलिस विभाग में ही नहीं था। बाद पुलिस ने पूरे मामले की बारीकी से जांच करते हुए आरोपी अशोक तिवारी निवासी गोमती नगर देवास को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पकड़े गए आरोपी ने होटल संचालक को अश्लील वीडियो वायरल करने और एनकाउंटर करने की धमकी दी थी। जिससे डर के बाद होटल संचालक ने अशोक तिवारी को पैसा दे दिए। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी सहित उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है। जिससे पुलिस बारीकी से पूछताछ में जुटी हुई है। पुलिस ने आरोपी के घर से तलाशी के दौरान डीएसपी की वर्दी 12 लाख रुपए नगद जब्त किए हैं।