देवास: शहर के ए बी रोड पर बना नवनिर्मित ब्रिज राम नगर से बावड़ियां पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए यातायात पुलिस देवास द्वारा उक्त ब्रिज पर टू व्हीलर दोपहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है व सभी दो पहिया वाहन चालकों से पुलिस ने अनुरोध किया है कि आवागमन हेतु ब्रिज का उपयोग ना करते हुए नीचे की सड़क का उपयोग करें, ब्रिज का उपयोग करने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
बता दे की ब्रिज के शुभारंभ के बाद ब्रिज पर कई दुर्घटना घट चुकी है पहले भी एक युवक की मौत हो गई थी व बीते दिनों एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई साथ ही कई दुर्घटना घट चुकी हैं जिसको देखते हुए पुलिस ने ब्रिज पर दोपहिया वाहन के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया है, ये प्रतिबंध कब तक रहेगा यह अभी निश्चित नही है।