देवास। जिले का सबसे बड़ा धार्मिक पर्व शारदीय नवरात्रि कल रविवार से शुरू हो रही है। नवरात्रि के दौरान माता टेकरी पर विराजित माताओं खासकर (माँ तुलजा भवानी और माँ चामुंडा देवी) के दर्शन के लिए देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए देवास आते हैं। नवरात्रि महापर्व पर प्रशासन द्वारा ट्रैफिक कंट्रोल एवं पार्किंग की सभी व्यवस्थाएं, सुरक्षा के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल सहित तमाम तैयारिया की गई या कहे की जाएगी। परंतु आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगी हुई आचार संहिता का असर नवरात्रि पर्व में भी असर देखा जा रहा है। हर नवरात्रि में सजने वाला शहर इस वर्ष सुना पड़ा है। पिछले वर्ष नवरात्रि के दौरान सुसज्जित मुख्य सड़क ए बी रोड वीरान नजर आ रही है।
पिछले वर्ष नवरात्रि के दौरान तीन दिवसीय नगर गौरव दिवस मनाया गया था। जिसमे महाआरती, भजन संध्या, दीपोत्सव, चुनरी यात्रा, कन्या पूजन/कन्या भोजन, रंगारंग खेल उत्सव का आयोजन हुआ था। प्रशासन द्वारा कहा गया था की हर वर्ष नवरात्रि के पहले दिन गौरव दिवस मनाया जायेगा परंतु ऐसा हो न सका।न ही नगर निगम द्वारा टेकरी मार्ग की सजावट की गई। जिस शहर को दुल्हन सा सजना था उसको सुना देख नगर की सामाजिक संस्थाए आगे आई है और उन्होंने शहर को सजाने का बीड़ा उठाया है सर्वप्रथम संस्था कृपालु द्वारा ए बी रोड पर स्थित सभी खम्बो पर लाइटिंग करने का बीड़ा उठाते हुए लाइटिंग का काम करवाया साथ ही अनेक संस्थाओं द्वारा अब रोड पर भगवा ध्वज लगाए जाएंगे।
देवास विकास प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव द्वारा सोशल मीडिया पर लिखा की नगर निगम देवास को प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नवरात्रि में टेकरी मार्ग की सजावट करनी चाहिए इसमें संहिता कहीं आड़े नहीं आती..
वही संस्था सार्थक के संयोजक पं. दीपेश कानूनगो एवं संस्था श्री सिद्धिविनायक भक्त मंडल संयोजक प्रदीप चौधरी ने जिलाधीश से मांग कर गुहार लगाई है कि नवरात्रि महापर्व को देखते हुए 9 दिनों के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्रों की अवधि रात्रि 12 बजे तक की जाए। क्योंकि नवरात्रि महापर्व में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग धार्मिक गरबे, भंडारे एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उपयोग किए जाते है।