• शराब पीकर वाहन चलाने पर होगी वाहन जब्ती के साथ न्यायालय की कार्यवाही..
देवास। नववर्ष और 31st की रात में युवाओं में पार्टी में शराब पीकर जश्न करने का माहौल चरम पर है पर पुलिस ने इसपर अंकुश लगाने के लिए शहर में 27 स्थानों तथा जिले में 56 स्थानों पर चेकिंग स्थल बनाए है। चेकिंग स्थल पर नए वर्ष की रात्रि ऐसे सभी लोग जो शराब पीकर वाहन चालन करेंगे उनके विरुद्ध पुलिस का सख्त एक्शन लेकर कार्यवाही करेंगी।
पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह के नेतृत्व में शहर में 27 स्थानों पर और संपूर्ण जिले में लगभग 56 स्थानों पर वाहन चेकिंग की जाएगी। सभी स्थानों पर ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से शराब की चेकिंग की जाएगी। यदि कोई भी व्यक्ति शराब पीकर वाहन चलाता है, तो उसके के विरुद्ध वाहन जब्ती के साथ-साथ न्यायालय की कार्यवाही भी की जाएगी। पुलिस की ओर से जारी संदेश में उन्होंने कहा है की देवास पुलिस नववर्ष की शुभकामनाएं देती है साथ ही यह भी चाहती है कि आने वाला वर्ष आपके लिए खुशियों से भरा और मंगलमय हो अतः अपने और अपने परिवार की चिंता करते हुए कृपया शराब पीकर वाहन न चलाएं।