• मनकामनेश्वर मंदिर से गोया फलमण्डी तक का नाला निर्माण एवं विभिन्न वार्डो में सडकों के डामरीकरण से नवीनीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य सही समय पर नही किया गया पूर्ण
देवास। शहर में 2 मेसर्स आर.के. कन्स्ट्रशन गुना एवं मेसर्स आर.आर.अग्रवाल इन्फ्रास्ट्रक्चर एण्ड डेवलपर्स प्रा. लि. देवास को अपने कार्य समय पर नही करने के लिए नगर निगम ने कार्य राशि के 10 प्रतिशत (कुल 31 लाख 5 हजार 300) की राशि का जुर्माना लगा बिल राशि में से कटोत्रा किया है।
दरअसल नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा नाला निर्माण कम्पनी को समयावधि मे प्रारंभ नही करने तथा कायाकल्प अभियान-2 के अन्तर्गत सडकों के डामरीकरण कार्य से नवीनीकरण एवं मजबूतीकरण नही करने की दशा मे मेसर्स आर.के. कन्स्ट्रशन गुना एवं मेसर्स आर.आर.अग्रवाल इन्फ्रास्ट्रक्चर एण्ड डेवलपर्स प्रा. लि. देवास के 14 लाख 63 हजार 300 एवं 16 लाख 42 हजार कुल 31 लाख 5 हजार 300 की राशि का कटोत्रा इनके देयकों से किया जाकर इन्हें ब्लेक लिस्टेड करने का अंतिम सूचना पत्र जारी किया गया। एस.डी.एम.एफ. योजनान्तर्गत नाला निर्माण कार्य की स्वीकृत निविदा दर अनुसार मनकामनेश्वर मंदिर से गोया फलमण्डी तक कार्य हेतु कार्यादेश दिनांक 3 अक्टुबर 2023 अनुसार निर्धारित समयावधि 6 माह मे कार्य पूर्ण किया जाना था, परंतु आज दिनांक तक शेष कार्य पूर्ण नही किया गया है एवं तीन बत्ती चौराहा से कार्य प्रारंभ कर अधुरा, खुला छोड दिया गया है। जिसके कारण आमजन को अत्यधिक पेरशानी होकर दिनांक 11 नवम्बर 2024 को आम नागरिक को खुले नाले मे गिरने की अप्रिय घटना हुई। जिससे आम जनता, जनप्रतिनिधि मे आक्रोश व्याप्त है तथा सीएम हेल्पलाईन पर शिकायतें की जा रही थी। उक्त योजना की समीक्षा हेतु आयोजित बैठक दिनांक 27 सितम्बर 2024 को इनके प्रतिनिधि द्वारा जल्द कार्य प्रारंभ कर पूर्ण करने का विश्वास दिलाया गया था। पश्चात इनको निर्देशित किया गया था कि योजना के शेष कार्य हेतु पृथक-पृथक टीम लगाकर नाले का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करावें। परन्तु कार्य वर्तमान तक अप्रारंभ है। कार्य समय पर पूर्ण नही करने की दशा मे निविदा की शर्तो का उल्लघंन किया गया। मनकामनेश्वर मंदिर से गोया फलमण्डी तक नाला निर्माण कार्य के प्राक्कलन राशि रूपये 146.33 लाख का 10 प्रतिशत राशि रूपये 14 लाख 63 हजार 300 पेनल्टी स्वरूप नियमानुसार बिल से कटोत्रा किया गया तथा ठेकेदार को योजनान्तर्गत शहर मे मनकामनेश्वर मंदिर से गोया फलमण्डी तक नाला निर्माण का शेष कार्य 3 दिवस मे प्रारंभ कर पूर्ण करना सुनिश्चित करने अन्यथा की स्थिती मे निविदा एवं अनुबंध की शर्तो के अनुसार निविदा निरस्त की जाकर जमा प्रतिभूति राशि राजसात करते हुए फर्म को ब्लेक लिस्टेड करने का नोटीस जारी किया गया।
इसी प्रकार मेसर्स आर.आर. अग्रवाल इन्फ्रास्ट्रक्चर एण्ड डेवलपर्स देवास को कायाकल्प अभियान-2 के अन्तर्गत सडकों के डामरीकरण से नवीनीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य वार्ड वार्ड 8, 13, 18, 21, 22, 24, 25, 26, 28, 30, 33, 40, 43 मे कार्य प्रारभ नही करने की दशा मे निविदा की स्वीकृत राशि रूपये 164.22 लाख का 10 प्रतिशत 16 लाख 22 हजार 300 की पेनाल्टी स्वरूप बिल से कटोत्रा किया गया तथा 3 दिवस मे कार्य प्रारभ करने का अंितम सूचना पत्र जारी किया गया। कार्य प्रारंभ नही करने पर अनुबंध की शर्तो के अनुसार निविदा निरस्त कर जमा प्रतिभूति व सिक्युरिटी डिपाजिट राशि राजसात कर फर्म को ब्लेक लिस्टेड करने का कार्यवाही का नोटीस जारी किया गया।