• तहसील कार्यालय में पटवारियों ने एक जुट होकर अपने बस्ते तहसीलदार को सौंपे
देवास। विगत 45 दिनों से मध्यप्रदेश पटवारी संघ भोपाल के तत्वाधान में प्रदेशभर के पटवारियों की हड़ताल के बाद पूर्व घोषणा अनुसार 10 अगस्त से पटवारियों की अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल शुरू हो गई है। पटवारी संघ जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र चौबे के नेतृत्व में सभी पटवारियों ने अपनी 3 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन तहसीलदार सौंपा। ज्ञापन के पश्चात सभी पटवारियों ने अपने-अपने हल्के के बस्ते कानूनगो शाखा में जमा कराए और तहसील कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन भी प्रारंभ हुआ। चौबे ने बताया कि विगत संघ अपना चरणबद्ध आंदोलन चलाए हुए हैं। हमारा प्रमुख तीन मांगों को लेकर ये आंदोलन चल रहा है। हमारी मांग है की नवीन पटवारियों के लिए सीपीसीटी की अनिवार्यता समाप्त की जाए प्रदेश के सभी पटवारियों का स्थानांतरण उनके गृह जिले में ही किए जाएं, गृह जिले से बाहर स्थानांतरण न हो एवं हमारी तीसरी मांग है पटवारियों का वेतनमान 2800 ग्रेड पे किया जाए। मंगलवार से हुई पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से राजस्व कार्य प्रभावित होने की पूरी संभावना है।