देवास। अवैध निर्माण एवं असामाजिक गतिविधि बरोठा स्थित पहाड़ी पर होने की शिकायत को लेकर बड़ी संख्या में बरोठा से हिन्दू समाजजन मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे और हिन्दू जागरण मंच के माखन सिंह राजपूत के नेतृत्व में कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत करते हुए कार्यवाही की मांग की। आवेदन में बताया कि जिले के ग्राम बरोठा पहाड़ी पर स्थित पालिया स्थान व हिन्दू समाज के पीर स्थान पर सफेद चादर चढ़ाई जाती थी। धीरे-धीरे मुस्लिम समाज के कुछ बाहरी व स्थानीय लोगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है। हद तो यह हो गई कि वहां पर बिना किसी विभाग की अनुमति से मस्जिद का निर्माण किया जा रहा था। हिन्दू समाज द्वारा वन विभाग को सूचना भी दी गई तब जाकर अवैध निर्माण कार्य पर रोका गया। पहले तो राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं वन विभाग के आनाकानी करते हुए सामान जप्त करने से मना कर दिया। फिर बार में पंचनामा बनाकर देवास वन विभाग कार्यालय में जब्त किया। आवेदन में आरोप लगाते हुए बताया कि बाहर से असामाजिक तत्व महिला एवं पुरुष आकर आपत्तिजनक कार्य कर देवास जिले मं सबसे बड़े गांव का माहौल खराब किया जा रहा है। इसके पूर्व 2017 में भी टापरी का निर्माण कर दिया गया गया था उसकी सूचना पुलिस विभाग को पूर्व में दी गई थी, जिसे तत्कालिक थाना प्रभारी ने मौखिक समझाईश देकर हिन्दू समाज को शांत किया गया। स्थानीय इतिहासकार कहते है कि उक्त स्थान पर सफेद चादर व पालिया महाराज का स्थान था। बरोठा के हिन्दू समाजजनों ने आवेदन देकर मांग की है कि बरोठा नगर में सौहार्द बना रहे इस हेतु उचित कार्यवाही की जाए। इस दौरान अनोप सिंह जागीरदार, रामगोपाल धाकड़, गजेन्द्र पटेल, राहुल वर्मा, राजेन्द्र नागर, दिलीप पाटीदार, संतोष नागर, छतर पटेल, संजय नागर, माखन, सुमित नागर सहित बड़ी संख्या में हिन्दू समाजजन उपस्थित थे।