देवास। शहर में पुलिस का दमदार एक्शन देखने को मिल रहा है पुलिस विभिन्न प्रकार के अभियान चलाकर आरोपियों/अपराधियों को सजा दिलाने एवं पीड़ित को जल्द से जल्द न्याय दिलाने का कार्य कर रही है। साथ ही शहर में अपराध के अंकुश लगने पर भी प्रयास किए जा रहे है। परंतु प्रतिदिन इसी घटना सामने आ ही जाती है जिससे प्रतीत होता है कि अभी भी कुछ बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं है।
दरअसल शहर के शालिनी रोड पर अंकित नामक युवक ने फरियादियों का पीछा कर जबरजस्ती शादी करने को कहा ओर शादी नहीं करोगी तो परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी।
नाहर दरवाजा पुलिस ने फरियादियों की शिकायत पर आरपी अंकित पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। अंकित पर पूर्व में भी कोतवाली थाना और नाहर दरवाजा थाना पर अपराध दर्ज है।