• पहले से जेल में बंद आरोपियों ने मिलकर मनाई थी साथ में चोरी करने की योजना, 12 लाख का चोरी का मश्रुका जप्त
देवास। विगत दिनों वेयर हाउस में बढ़ती चोरी की घटना और चोरी हुई सरकारी अनाज की वारदात सामने आई थी। जिसके बाद पुलिस ने जांच कर वेयर हाउस में चोरी करने वाली अंतरराज्य गैंग के 5 आरोपियों गिरफ्तार कर आरोपियों के पास से लगभग 12 लाख का सामान जब्त किया है।
दरअसल वेयर हाऊस में अनाज चोरी की बढती हुई वारदातों की धरपकड़ हेतु वरिष्ठ पुलिसकर्मियों के मार्गदर्शन में टोंक थाना प्रभारी उमरावसिंह के द्वारा एक टीम गठीत की गई। गठित टीम द्वारा दिनांक 17 दिसंबर 2022 को थाना टोंकखुर्द जिला देवास पर सुचित्रा वेयर हाऊस पाडल्या रोड में हुई चौरी के संबंध मे पंजीबद्ध अपराध मे हुई वेयर हाउस के सीसीटीवी फुटेज चेक किये गये एवं हाई-वे पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से अज्ञात आरोपीयो तलाश व पतारसी की गयी एवं आधुनिक तकनीक के आधार पर वेयर हाऊस मे चोरी करने वाले गेंग के को पकड़ा गया गैंग में आरोपीगण
- बंटी उर्फ विशाल उर्फ विकास मीणा उम्र 27 साल निवासी मक्सी, हाल आनंद नगर देवास।
- अंकित वर्मा उम्र 29 साल निवासी जबलपुर।
- शेरसिंह उर्फ शेरु गुर्जर उम्र 24 साल निवासी भोंरासा जिला देवास।
- मोहम्मद आसिफ उर्फ रिहान अहमद उम्र 20 साल निवासी जिला बस्ती (उ.प्र.)। 5. साजिद खान उम्र 22 साल निवासी इटावा देवास।
को गिरफ्तार कर उनके पास से 68 नग चने कि बोरी एवं थाना शाहगंज जिला बैतुल से चोरी की गयी महिन्द्रा पिकअप सहित कुल 12 लाख का माल जप्त किया है।
आरोपीयो से पुछताछ करने पर उन्होंने बताया कि ये सभी आरोपी पहले छत्तीसगढ़ राज्य की महासमुंद जिला जेल मे एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में निरुद्ध थे जेल ही में चारो ने मिलकर योजना बनाई कि एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण मे छः महीने तक जमानत नहीं मिलती है। चोरी के अन्य प्रकरण मे मात्र पन्द्रह दिन के भीतर जमानत मिल जाती है इसलिए अब से जैल से बाहर निकलने के बाद साथ मे मिलकर चोरी का काम करेंगे। जेल से बाहर आने के बाद उक्त सभी आरोपीगणो ने थाना इच्छावर, सिहोर, अहमदपुर सिहोर, आष्टा सिहोर एवं देवास जिले के बेयर हाऊसो को निशाना बनाकर अनाज चोरी करना स्वीकार किया है।