- 300 से ज़्यादा शिकायतकर्ता हुए उपस्थित, 83 शिकायतों का किया गया निराकरण
देवास। पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के द्वारा ज़िला पुलिस लाइन परिसर में वृहद् स्तरीय शिविर आयोजित किया गया।
उक्त शिविर में सभी एसडीओपी, समस्त थाना – चौकी प्रभारी एवं एडिशनल एसपी सहित स्वयं पुलिस अधीक्षक ने सैकड़ों शिकायतकर्ताओं की दिन भर सुनवाई की जिसकी सतत मॉनिटरिंग एडीजी एवं डीआईजी महोदय द्वारा की गई।
उक्त शिविर में बेहद सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुवे एवं मात्र 6 घंटे की अवधि में संपूर्ण ज़िले की कुल 83 शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक निराकृत किया गया। उक्त 83 शिकायतों में से 31 शिकायतें 100 दिवस से अधिक अवधि से लंबित थी।
शिकायत कर्ताओं में शिविर को लेकर बेहद सकारात्मकता दिखाई दी एवं सुबह 11 बजे से लेकर देर श्याम तक शिकायतकर्ता सैकड़ों की संख्या में अपनी समस्याओं को लेकर शिविर में उपस्थित रहे।
शिविर की अहम बात यह रही कि चौकी – थाना प्रभारी से लेकर एसडीओपी , एडिशनल एसपी एवं स्वयं पुलिस अधीक्षक इस दौरान उपस्थित रहे जिसके चलते शिकायतों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित हुआ।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय उज्जैन जोन श्री उमेश जोगा के द्वारा समस्त ज़िला पुलिस इकाइयों को आज दिनांक 9 नवंबर को सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के मिशन स्तर पर निराकरण हेतु ज़िला स्तरीय शिविर आयोजित करने हेतु निर्देशित किया था।
इस दौरान विशेष उपलब्धि के रूप में धार की एक महिला की शिकायत रही। जो अपने पति के विरुद्ध धार न्यायालय द्वारा जारी भरण पोषण वारंट की तामीली नहीं होने के चलते विगत 7 वर्षों से परेशान थी। उक्त शिविर में जब अवेदिका द्वारा अपनी समस्या बतलाई। ज़िला पुलिस द्वारा महज़ 1 घंटे के भीतर वारंटी पति को गिरफ़्तार किया एवं आवेदिका को संतुष्ट किया ।
पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद द्वारा बताया गया कि एडीजी एवं डीआईजी महोदय के मार्गदर्शन में उक्त शिविर आगामी दिनों में भी लगातार जारी रहेगा ।