देवास। शहर के वार्ड क्रमांक 17 के पूर्व पार्षद व वर्तमान पार्षद पति/प्रतिनिधि इरफान अली के खिलाफ इंदौर के कनाडिया थाने पर गैंग रैप प्रकरण में कनाडिया थाना पुलिस ने उन्हें प्रकरण के एक और साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। दोनों प्रकरण में फरार थे प्रकरण में अभी भी तीन आरोपी फरार चल रहे है।
दरअसल इंदौर में कनाडिया थाने पर 34 वर्षीय पीड़िता ने आरोप लगाया था कि आरोपियों ने उसे अश्लील फिल्म दिखाई, बिना कपड़ों के नचाया, पीड़िता तीन माह तक एफआईआर के लिए भटकती रही अंत में 2 सितंबर 2024 को इंदौर में कनाड़िया पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर पांच लोगों
(शहजाद मडावरा, सलीम बारी निवासी श्रीनगर कांकड, सलीम तेली पुत्र ईद मोहम्मद निवासी खजराना, इरफान अली निवासी रसलपुर देवास और नजर पठान) पर गैंग रेप का अपराध क्रमांक 400/24 धारा-376,376 (2) एन. 376 डी भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान फरार आरोपीगणो की तलाश इंदौर देवास उज्जैन में उनके संभावित ठिकानों पर की गई लेकिन कॉई पता नहीं चला फरार आरोपीगणो के विरुध 10,000 का ईनाम भी घोषित किया गया।
महिला संबधी गम्भीर अपराध घटित कर फरार असमाजिक तत्वो की धरपकड हेतु थाना प्रभारी कनाडिया योगेन्द्र सिंह सिसौदिया के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम को दिनाक 17/11/2024 को सुचना प्राप्त हुई की गैंगरेप के फरार आरोपी सलीम तेली व इरफान राजस्थान झालावाड की तरफ से इंदौर तरफ आ रहे है उक्त सुचना पर टीम द्वारा थाना सुसनेर जिला-आगर मालवा की टीम के साथ फरार आरोपी सलीम तेली निवासी-खजराना इंदौर एवं इरफान अली निवासी देवास को अभिरक्षा में लेकर थाना कनाडिया लाकर पुछताछ कर गिरफ्तार कर गया। आरोपीगणो से शेष अन्य फरार आरोपीयो व घटना में प्रयुक्त थार जीप के संबंध में पुछताछ की जा रही है।