देवास : फिल्म अभिनेता गोविंदा आज एक विज्ञापन की शूटिंग के सिलसिले में जिले के जामगोद पहुंचे। जहा विज्ञापन की शूटिंग हुई।
बताया जा रहा है की गोविंदा पशु आहार प्रोडक्ट के विज्ञापन की शूटिंग के लिए यहा आए, पसंदीदा अभिनेता व उनकी शूटिंग को देखने के लिए उनके चाहने वाले फैंस का भी वहा जामवाड़ा लगा रहा। गोविंदा मिलकियाना पशु आहार के ब्रांड एंबेसडर है और बताया जा रहा है की इसके ही प्रोडक्ट के शूटिंग को लेकर गोविंदा जामगोद आए है।
