देवास। उज्जैन रोड स्थित सिंगावदा में हाई सेकेंडरी स्कूल के पास शुक्रवार शाम करीब साढ़े 6 बजे एक बस की टक्कर से करीब 17-18 भेड़ों की मौत हो गई जिसमें पुलिस ने भेड़ मालिक की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
दरअसल जानकारी अनुसार सिद्धि विनायक बस (MP10P1226) अपना नियमित फेरा लगा रही थी तभी बीच रोड पर भेड़ मालिक तकरीबन 300 भेड़ लेकर रोड पर चल रहा था। जो कि अपनी भेड़ों को रोड पार कर रहा था। रोड के एक तरफ भेड़ मालिकों का डेरा था तो दूसरी तरफ भेड़ चर रही थी। भेड़ मालिक भेड़ों को वापिस अपने डेरे पर लाने के लिए भेड़ों को रोड पार करा रहा था। बस ने रोड पार कर रही भेड़ों को टक्कर मार दी जिसमें तकरीबन 17 से 18 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर आस पास के ग्रामीण और भेड़ मालिक ने बस के कांच फोड़ बस में तोड़ फोड़ करी। हंगामे से डरकर बस चालक और कंडक्टर मौके से भाग गए। बीएनपी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर भीड़ को शांत कराया। भेड़ मालिक दलाराम पिता विझाराम रेवाड़ी जाती मारवाड़ी उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम बाडिया जिला पाली राजस्थान की शिकायत पर बीएनपी थाना पुलिस ने बस चालक पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 और 325 के तहत प्रकरण दर्ज दिया है।