पुलिसकर्मियों की 10 टीमों ने 2 राज्यों के 6 जिलों में 15 स्थानो पर दी दबिश, 450 सीसीटीव्ही फुटैज का किया अवलोकन 2 आरोपी गिरफ्तार
देवास। पुलिस ने एक बड़ी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता प्राप्त की है पुलिस ने बीते माह खातेगांव क्षेत्र में हुए चोरी की घटना में सघन जांच कर 2 आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी हुई पूरी सामग्री जब्त कर ली है।दरअसल 25 अप्रैल को फरियादी अनुज कुमार सोनी निवासी सराफा चौक बकतरा थाना शाहगंज जिला सीहोर ने अपने मित्र हर्षल सोनी के साथ थाना खातेगांव आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह बालाजी ज्वेलर्स के नाम से बकतरा थाना शाहगंज जिला सीहोर अन्तर्गत दुकान संचालित करता है। मेरे मित्र हर्षल सोनी जिनकी वैष्णवी ज्वेलर्स के नाम से सराफा चौक बकतरा मे दुकान है। हम दोनो करीब दो सालो से जे.एल.मालवीय बस जो कि बरेली से इन्दौर चलती है के ड्राइवर बबलू कुश्वाह के माध्यम से सोने-चाँदी के आभुषण रिपेयर करने एवं नये आभूषण तैयार कराने के लिये इन्दौर के व्यापारियो एवं कारीगरो के पास भेजते हैं। हर बार की तरह दिनांक 24.04.25 को भी हम दोनो ने रिपेयरिंग वाले सोने के आभूषण (गला हुआ सोना) कीमत करीब 24.10 लाख रूपये एवं नगदी 3.40 लाख रुपये अलग अलग पैकेट मे रख कर मालवीय बस मे बकतरा से इन्दौर जाने के लिये रखे थे जो अगले दिन सुबह 08:00 बजे इन्दौर मे व्यापारी को प्राप्त करना थे। अगले दिन दिनांक 25 अप्रैल को सुबह करीब 8:00 बजे व्यापारी ने फोन कर बताया कि पार्सल बस मे नही है। ड्रायवर से बात करने पर ज्ञात हुआ कि बरेली से इन्दौर जाने के लिये दो व्यक्ति बस मे बैठे थे जब बस रात्री करीब 2:15 बजे जायसवाल ढाबा खातेगांव पर रूकी तो उक्त दोनो व्यक्ति वही उतर गये। दोनो व्यक्तियो पर पार्सल चोरी करने की शंका है । घटना की सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी खातेगांव विक्रांत झांझोट मय फोर्स के घटनास्थल पहुंचे एवं घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीव्ही फुटैज चेक किये गये जिसमें ड्राइवर द्वारा बताये गये व्यक्तियों द्वारा बार-बार बस में चढ़ना उतरना एवं झोले में कुछ ले जाना कैद हुआ। उक्त गंभीर घटना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना खातेगांव में अपराध क्रमांक 342/2025 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। मामले में 4 विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया । गठित टीमों के द्वारा तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर बरेली जिला रायसेन से खातेगांव करीब 190 किमी की दूरी के लगभग 450 सीसीटीव्ही फुटैज चेक किये जाकर प्राप्त संदिग्धों की फुटैज भी देवास पुलिस द्वारा गाँव-गाँव में बनाये गये व्हाट्सएप क्म्युनिटी ग्रुप एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया गया। तकनीकी साक्ष्यों एवं विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर से संदिग्ध मंगल उर्फ मंगू को पुलिस अभिरक्षा में लेकर प्रारंभिक पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि उसने अपने साथी राजा पिता आजाद सिंग के साथ मिलकर रेकी कर दिनांक 24 अप्रैल को बरेली बस स्टेण्ड से इन्दौर के लिये बस मे बैठना एवं बकतरा मे व्यापारी के द्वारा सोने का पार्सल रखने पर खातेगांव मे बस के स्टॉप के दौरान बेग चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी मंगल के साथी राजा पिता आजाद सिंह को गिरफ्तार कर दोनो आरोपियो के कब्जे से घटना मे चोरी गया समस्त मश्रुका (सोने के आभुषण एवं नगदी) को जप्त कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।