• विवाह आयोजकों की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल…
देवास। शहर के जीतमल गार्डन में बाराती बनकर दो व्यक्ति घुस गए विवाह आयोजकों द्वारा पूछताछ करने पर झगड़ा करने लगे जिसपर आयोजकों ने पुलिस को सूचना दी जिसपर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
दरअसल बीते 4 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली कि जीतमल गार्डन में कुछ लोग बाराती बनकर हंगामा कर रहे हैं । सूचना मिलने पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुँची । विवाह आयोजकों ने पुलिस को बताया कि दो व्यक्ति जो बाराती बनकर अंदर आए थे पूछताछ के दौरान गाली-गलौज और झगड़ा करने लगे। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर हंगामा कर रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार आरोपीः
- उमेश नागर उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम रूपाखेड़ी ।
- राहुल परमार उम्र 30 वर्ष निवासी सिरोंज देवास।