- 1058 उपभोक्ताओं पर कार्यवाही, 700 ने किया लगभग 1 करोड़ का भुगतान
देवास। मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड देवास द्वारा बकायादारों के खिलाफ कुर्की जब्ती व वसूली अभियान जारी है। जिसमें ऐसे उपभोक्ता जिनके द्वारा लंबित बिल का भुगतान नही किया जा रहा है, की “ड्यूज रिकवरी एक्ट” के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए बकायादारों के विद्युत कनेशन विच्छेदित कर चल/अचल संपत्ति की जब्ती कुर्की की कार्यवाही की जा रही है। चलाये जा रहे अभियान के तहत सम्पूर्ण जिले में कुल 1058 उपभोक्ताओं पर बकाया राशि 1.99 करोड़ रूपये के विरुद्ध कार्यवाही की गई जिसमे उनकी मोटरसाइकल, बाइक, ट्रैक्टर, आटा चक्की एवं अन्य सामग्रियों को जब्त करने के साथ-साथ दुकाने भी सील करते हुए बैंक खाते सीज किये जा रहे है। सघन चेकिंग एवं जब्ती कुर्की की कार्यवाही के दौरान कुल 700 उपभोक्ताओं द्वारा लगभग राशि 01 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया।
कार्यवाही को प्रभावशील किये जाने में संबंधित क्षेत्र के पदेन तहसीलदार द्वारा देवास शहर एवं ग्रामीण, सोनकच्छ, टोंकखुर्द, कन्नौद, खातेगांव, सतवास, हाटपिपलिया तथा बागली में दलों का गठन कर कार्यवाही की जा रही है। जब्ती कुर्की की कार्यवाही एवं सघन चेकिंग अभियान वित्तीय वर्ष के शेष माह फरवरी तथा मार्च में लगातार जारी रहेगी। बकायादार उपभोक्ताओं से अपील है कि कृपया समय पर बकाया बिलों का भुगतान करें एवं अप्रीय कार्यवाही से बचें।