देवास। ग्राम सिंगावदा की बैंक में पैसे जमा करने आए ग्राहक का भूल से 50 हजार रूपए ज्यादा बैंक में देने का मामला सामने आया है। दरअसल मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा सिंगावदा मे ग्राहक जयराम पटेल ग्राम सिंगावदा के खाता धारक है। शुक्रवार दोपहर 12 बजे खाते मे 5,00,000 रुपये जमा करने अपने पोते अंकित पटेल के साथ आये और बैंक मे पैसे जमा करके चले गए। शाम को केश मिलाने पर हिसाब मे 50,000 ज्यादा आये। जिसकी सूचना तुरंत अधिकारी श्रीमती स्वाति अग्रवाल ने शाखा प्रबंधक रविंद्र मालवीय को दी। जिसके बाद श्री मालवीय ने सीसीटीवी कैमरा चेक कर ग्राहक की पहचान की एवं तुरंत ग्राहक को फोन लगाया। उसके बाद ग्राहक ने कागजी कार्यवाही पूर्ण कर अपने 50 हजार रूपये प्राप्त किए। साथ ही ग्राहक ने बैंक के समस्त स्टाफ एवं कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। गाँव के वरिष्ठ लोगो एवं ग्राहकों ने शाखा के सभी अधिकारियों की प्रशंसा कर कहा कि इस तरह के ईमानदार अधिकारियों कि वजह से ही सरकारी बैंकों मे हमारा पैसा सुरक्षित है।