देवास। शहर के वार्ड क्रमांक 32 से भाजपा की पार्षद निधि वर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है जिसको लेकर उनके पति और पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण वर्मा ने पुलिस अधीक्षक को धमकी देने वाले व्यक्ति पर कार्यवाही करने के लिए आवेदन पत्र सौंपा है।
कार्यवाही हेतु सौंपे गए पत्र में लिखा है की वार्ड क्रमांक 32 से पार्षद निधि वर्मा को वार्ड में ही रहने वाले सुनील माली द्वारा वीडियो जारी कर जान से मारने की धमकी दी गई है। सुनील द्वारा पहले भी कई बार उन्हें (पार्षद निधि वर्मा) और उनके पति प्रवीण वर्मा को कई बार मौखिक रूप से जान से मारने की धमकी दी गई थी। और सुनील माली से पार्षद निधि वर्मा और उनके पति प्रवीण वर्मा को जान का खतरा है।
कार्यवाही हेतु दिए गए पत्र में भाजपा पार्षदों और पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर कर समर्थन देकर कार्यवाही करने का कष्ट करने का आग्रह किया है।
मामले में भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ, जिला संयोजक पंकज वर्मा
कांग्रेस की चाल चरित्र और चेहरा यही रहा है कि उन्होंने हमेशा से महिलाओं के प्रति गंदी मानसिकता का परिचय दिया है और अब वह वार्ड में हुई हार को लेकर इतना नीचे गिर गए हैं कि एक महिला जनप्रतिनिधि की हत्या की योजना बना रहे है। इस प्रकार के निकृष्ट विचारों के लोगों के विरुद्ध तत्काल पुलिस को कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग वार्ड के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा की गई है।