भोपाल चौराहा से लेकर एपेक्स हास्पिटल तक होगा सड़क चौड़ीकरण
देवास। नगर निगम देवास और विकास प्राधिकरण देवास द्वारा आयोजित विकास कार्याे के अंतर्गत देवास मक्सी बायपास चौराहे से भोपाल चौराहा तक 6 लेन सीमेंट कांक्रिट मार्ग तथा भोपाल चौराहा से लेकर एपेक्स हास्पिटल तक सड़क चौड़ीकरण तथा सेंटर लाइटिंग कार्य जिसकी लागत लगभग 50 करोड़ रूपये है। इसी प्रकार महात्मा गांधी चिकित्सालय में धर्मशाला एवं केंटीन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया जिसकी लागत 43 लाख रूपये है।

इस अवसर पर सीएमएचओ एम पी शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। एम आर 13 के निकट न्यू देवास झोन 2 की भूमि पर विकास कार्य जिसकी लागत 52.37 लाख है का भूमिपूजन।

बायपास से दीनदयाल नगर तक सेक्टर रोड निर्माण कार्य जिसकी लागत 42.26 लाख है। औद्योेगिक क्षेत्र में औद्योगिक विकास निगम के सहयोग से निर्मित गार्डन का भी भूमि पूजन विधायक गायत्री राजे पवार एवं सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी द्वारा किया गया।