देवास। साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद भोपाल द्वारा वर्ष 2022 व 2023 के प्रथम कृति अनुदान योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश के 80 कवि लेखकों की पांडुलिपियों का चयन किया गया। जिसमें देवास के प्रसिद्ध कवि व मंच संचालक शशिकांत यादव की काव्य कृति छंद-कलश, सुरेन्द्र सिंह राजपूत हमसफर की लघु कहानियां कोहरे में कंदील एवं प्रीति चौधरी प्रीत की कृति अंतर्मन में कान्हा काव्य संग्रह का चयन किया गया है । इस योजना के अंतर्गत साहित्य अकादमी द्वारा बीस हजार रुपये का अनुदान प्रत्येक चयनित पांडुलिपि के प्रकाशन हेतु दिया जावेगा । शीघ्र ही ये कृतियां प्रकाशित होकर पाठकों के हाथों में होगी।