देवास। ममता महिला साख सहकारी संस्था की विशेष साधारण सभा 7 जनवरी को सम्पन्न हुई।
निर्वाचन अधिकारी मयंक रावत ने संस्था में संचालक मण्डल का गठन करते हुए मुमताज सिद्दीकी, इंदिरा पंड्या, गीता जोशी, शकीला बानो, लीला बाई चौहान, सलमा शेख, पुष्पा शर्मा, जयश्री मोदी, मधुबाला साहू, संध्या मालवीय, कौसर परवीन शेख को संचालक मण्डल को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। संचालक मण्डल के समस्त नवीन पदाधिकारियों का स्वागत संस्था प्रबंधक शाईस्ता सैय्यद, लेखापाल चंचला शिंदे, कायनात खान, देवकी वास्केल, निकहत शेख, भागवंती वर्मा आदि ने पुष्पमाला पहनाकर किया।