देवास। जिले के युवाओं को निजी संस्थाओं में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए युवा संगम कार्यक्रम अन्तर्गत रोजगार स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप के अवसर एक ही छत के नीचे देने के उद्देश्य से संयुक्त रोजगार मेले का आयोजन 05 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक मल्हार स्मृति मंदिर देवास में आयोजित किया जा रहा है।
मेले में स्वरोजगार की जानकारी के साथ रोजगार एवं निजी संस्थाओं में अप्रेंटिसशिप के लिए मेला स्थल पर ही चयन किया जायेगा। मेले में 5वीं, 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा तथा स्नातक तक की योग्यता वाले आवेदकों को निजी संस्थाओं में रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। इसमें देवास से वी.ई कमर्शियल, भारतीय जीवन बीमा निगम, आईपीएस कॉन्ट्रेक्टर, एम काशिफ कॉन्ट्रेक्टर देवास एवं वीर विजय हनुमान मैनेजमेंट बालाजी सेक्योरिटी, इप्का लेबोरेटरी, सनफार्मा लेबोरेटरी देवास एवं अन्य निजी संस्थाओं द्वारा भर्ती की जायेगी।