देवास। माताजी टेकरी पर प्रसाद वितरण के लिए प्रसादालय का शुभारंभ रविवार को विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी, जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल के साथ किया। इस अवसर पर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान ने बताया कि अन्य देव स्थानों पर जिस प्रकार से प्रसाद वितरण हेतु प्रसादालय है। उसी प्रकार माताजी टेकरी पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध एवं स्वादिष्ट प्रसाद की व्यवस्था वितरण के लिए प्रसादालय प्रारंभ किया गया है। जिसमें शुद्ध एवं स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध रहेगा। प्रसादालय से सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद प्राप्त हो ऐसी व्यवस्था शासकीय देव स्थान प्रबंध समिति के द्वारा की गई है।
साथ ही सभी श्रद्धालुओं एवं एकादशी व्रतधारियों से अनुरोध है कि एकादशी दिवस पर एकादशी व्रत उपलक्ष्य में प्रसादालय में दान देवें तथा श्रद्धालुओं को भोजन प्राप्त हो एवं पुण्य का लाभ लेंवे। इस अवसर पर कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला के साथ जनप्रतिनिधिगण एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।