• मां चामुंडा शासकीय देवस्थान प्रबंध समिति की बैठक संपन्न, कलेक्टर ने दिए व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश
देवास। कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में मां चामुंडा टेकरी पर आने वाले दर्शनार्थियों की आवश्यक सुरक्षा एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के सुचारू रूप क्रियान्वयन के संबंध में मां चामुंडा शासकीय देवस्थान प्रबंध समिति की बैठक माताजी की टेकरी स्थित समिति कार्यालय पर आयोजित की गई।
प्रतिदिन हजारों की संख्या में आते हैं श्रद्धालुजन : बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि देवास की माताजी की टेकरी पर दर्शन करने के लिए प्रदेश सहित अन्य राज्यों से प्रतिदिन हजारों की संख्या में दर्शनार्थी आते हैं। उन दर्शनार्थियों को माताजी के दर्शन सुगमता से हों उन्हें को किसी भी प्रकार की परेशानी न आए इसके लिए और अच्छी व्यवस्था करें। माताजी की टेकरी पर बने सुविधा घरों को दुरूस्त किया जाएं तथा आवश्यकतानुसार बनाए जाएं। टेकरी पर उच्च गुणवत्ता की सुविधा हों, जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालुजन देवास के इस प्रसिद्ध स्थान की व्यवस्थाओं की प्रशंसा करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि टेकरी पर स्थित अन्न क्षेत्र को ओर अच्छे से विकसित करें। यहां जो भी कमी पेशी है, उसको दूर कर ली जाएं। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि टेकरी स्थिति समस्त मंदिरों एवं सम्पूर्ण टेकरी क्षेत्र की नियमित साफ सफाई की जाये। श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक दर्शन की सुविधा की दृष्टि से शेड लगाए। टेकरी पर पानी व छाया सहित आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था करें। बारिश के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए टेकरी पर टीनशेड की समुचित व्यवस्था की जाए।
टेकरी का क्षरण रोकने के लिए जाली लगाए तथा पौधारोपण करें : कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि टेकरी बारिश के मौसम में अक्सर लैंड स्लाइडिंग होती है। इसके लिए आवश्यक कार्य करने होंगे। टेकरी का क्षरण रोकने के लिए जहां बोल्डर निकल रहे हैं, वहां जाली लगाई जाएं तथा पौधारोपण किया जाए। टेकरी पर क्षरण रोकने के लिए विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक, एनजीओ, शासकीय/अशासकीय कार्यालयों के साथ मिलकर पौधारोपण करें तथा उन पौधों को रखरखाव भी करें। बैठक में बताया गया कि आगामी दिनों में टेकरी पर ई-रिक्शा चलाने पर विचार किया जा रहा है। शीघ्र ही प्रयास करेंगे कि यहां पर ई- रिक्शा के माध्यम से दर्शनार्थियों को दर्शन कराएंगे।
रैलिंग को दुरूस्त करे: बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि भैरव बाबा मंदिर पर रैलिंग लगाई जाए। बड़ी माताजी मंदिर पर अलग से रैलिंग लगाएं। टेकरी मार्ग पर लगायी जाने वाली रेलिंग की पुताई, रिपेरिंग संबंधी कार्य कर लें। चामुंडा माताजी मंदिर के पास पेड़ के कारण मंदिर क्षति ग्रस्त हो रहा है, उस पेड़ की जड़ों की छटाई का कार्य वन विभाग करें। नगर निगम को निर्देश दिए कि मां चामुंडा टेकरी पर संपूर्ण साफ सफाई की व्यवस्था की जाए, टेकरी के प्रमुख स्थानों पर फिक्स डस्टबिन लगाए जाए एवं प्रतिदिन कचरे का संग्रहण किया जाए। टेकरी क्षेत्र की स्ट्रीट लाइट व अन्य लाइनों को दुरुस्त किया जाए। टेकरी पर पेयजल की व्यवस्था एवं टंकियों की साफ-सफाई की जाए। नगर निगम के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि विद्युत विभाग टेकरी क्षेत्र की विद्युत के पोल, स्ट्रीट लाईट, झुलते तार को ठीक कर लें। विद्युत कनेक्शन की जांच करें। मॉ चामुण्डा शासकीय देवस्थान प्रबंध समिति लड्डू काउंटर एवं भोजन प्रसादी की व्यवस्था करें। मॉ चामुंडा व मॉ तुलजा भवानी मंदिर परिसर में आकर्षक साज-सज्जा करें। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दिशा-निर्देश के पोस्टर लगाएं।
बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्देश दिए कि टेकरी के परिक्रमा मार्ग, धूनी मार्ग सहित अन्य मार्गों पर सुविधा घर बनाएं तथा जो बने हैं, उन्हें दुरूस्त करें। उन्होंने कहा कि टेकरी के वन क्षेत्र में वन विभाग के कर्मचारी तैनात किए जाएं तथा वे टेकरी वन क्षेत्र की सतत निगरानी करें। उन्होंने टेकरी क्षेत्र पर सीसीटीवी कैमरे को दुरूस्त करें। टेकरी के शंख द्वार एवं टेकरी पर पुलिस चौकी बनाए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्देश दिए कि टेकरी पर लगा देववासिनी बोर्ड को दुरूस्त करें। उन्होंने कहा कि टेकरी पर लगी दुकानों का किराया नवीनीकरण निर्धारण करें। दाल बाफला पाइंट को दुरूस्त करे तथा। परिक्रमा मार्ग पर वाहनों से परिक्रमा करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि प्रतिमाह बैठक आयोजित करें तथा बैठक में शासकीय अधिकारियों एवं संबंधितों के अलावा टेकरी पर नियमित आने वाले श्रद्धालुओं को भी बुलाएं तथा उनके सुझाव भी लें।
बैठक में एसडीएम श्री टी. प्रतीक राव, नगर निगम आयुक्त श्री रजनीश कसेरा, संयुक्त कलेक्टर श्री बिहार सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक शर्मा, तहसीलदार सुश्री सपना श्रीवास्तव, टेकरी प्रबंधक अखिलेश शर्मा, माताजी टेकरी के पुजारी, टेकरी पर नियमित रूप से जाने पर श्रद्धालुगण सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।